22 अगस्त से शुरू होगी सी एंड वी श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती काऊंसलिंग
नाहन (आरएनएस)। प्रारंभिक शिक्षा विभाग सिरमौर ने सी एंड वी श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया गया है। सभी पात्र अभ्यर्थी 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाली काऊंसलिंग में जिलावार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर ने बताया कि सिरमौर, सोलन, शिमला और लाहौल-स्पीति जिले के अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग 22 अगस्त को होगी। कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासुपर जिले के अभ्यर्थियों के लिए काऊंसलिंग 23 अगस्त को रखी गई है।
इसी प्रकार मंडी, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिले के अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग 24 अगस्त को होगी। यह काऊंसलिंग उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर स्थित नाहन के कार्यालय में प्रात: 10 बजे आरंभ की जाएगी। ड्राइंग मास्टर के 2 अनारक्षित पदों के लिए 3 नवम्बर, 2003 का बैच निर्धारित किया गया है। ओटी के एक अनारक्षित पद के लिए 5 फरवरी, 2005 बैच, ओटी ओबीसी श्रेणी के एक पद के लिए 7 सितम्बर, 2005 बैच और ओटी ओबीसी (जीसीएफएफ) के एक पद के लिए अप टू डेट बैच वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
राजीव ठाकुर ने बताया कि एलटी श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए एक पद अनारक्षित (जीसीएफएफ), एक पद अनुसूचित जाति (जीसीएफएफ), एक पद ओबीसी (अंत्योदय) के लिए अप टू डेट बैच वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से संबंधित पात्र अभ्यर्थी भी उक्त पदों के लिए निर्धारित काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।