रोनहाट में कार खाई में गिरी, युवती सहित 3 लोगों की मौत

पांवटा साहिब (आरएनएस)।  गिरिपार क्षेत्र के रोनहाट में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक प्रोफैसर सहित 3 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयराम (38) पुत्र स्वर्गीय सिंगा राम निवासी गांव लाणी डाकखाना कोटी बौंच तहसील शिलाई लाणी बोहराड़ की तरफ जा रहा था कि जास्वी कैंची के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर खाई में उतरकर जांच में जुट गई। मौके पर जाकर देखा तो खाई में चालक सहित डिग्री कॉलेज रोनहाट में तैनात प्रोफैसर रमेश भारद्वाज (47) पुत्र शिवराम निवासी गांव बोराड डाकखाना कोटी बौंच तहसील शिलाई व 18 वर्षीय साक्षी भारद्वाज पुत्री भरतू राम निवासी गांव कीणु डाकखाना पनोग तहसील शिलाई घटनास्थल पर मृत पाए गए।

अपने मामा के साथ मेहमान बनकर जा रही थी साक्षी
बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय साक्षी अपने मामा जयराम के साथ मेहमान बनकर लाणी बोहराड़ जा रही थी। पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से शवों को गहरी खाई से बाहर निकलकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए शिलाई अस्पताल लाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि एक कार के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।