एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से 20 हजार उड़ाये

रुडकी। एटीएम का क्लोन तैयार कर एक व्यक्ति के खाते से रकम उड़ा दी। पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि फोन पर सुबह एक मैसेज आया। इसमें उनके खाते से बीस हजार रुपये निकाने की बात लिखी गई थी। मैसेज देखने के बाद पता चला कि रकम मुजफ्फरनगर के एक एटीएम से निकाली गई है जबकि उन्होंने एटीएम का इस्तेमाल ही नहीं किया। बिना एटीएम के खाते से रकम निकलने का मैसेज देखकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने मामले की जानकारी बैंक में जाकर भी पता की। वहां से भी पता चला कि कि मुजफ्फरनगर के एक एटीएम से रकम निकाली गई है। आशंका जताई जा रही है कि उनके एटीएम का क्लोन तैयार कर रकम निकाली गई है। इससे पूर्व करीब चार साल पहले रुडक़ी में लालकुर्ती क्षेत्र में एटीएम प्रयोग करने वालों के खाते से लाखों रुपये निकाले गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था और जांच साइबर सेल ने की थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि मशीन में जिस जगह एटीएम कार्ड का प्रयोग किया जाता है वहां पर चिप लगाई गई। बाद में एटीएम का क्लोन तैयार किया गया। एटीएम रूम में कैमरा, स्कैनर लगाए गए थे। साइबर ठगी के कई और मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र से इसके तार जुडऩे की बात सामने आयी थी। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।