दुकानों पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के प्रयोग पर 17 सिलेंडर जब्त किए

रुडकी। मंगलौर में दो दिन पूर्व मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से हुए जबरदस्त विस्फोट में एक व्यक्ति की जान चली गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद डीएम ने सभी जगह मिठाई की दुकानों पर जांच के आदेश स्थानीय प्रशासन को दिए थे। आदेश पर सोमवार को लक्सर की आपूर्ति अनिरीक्षण ममता ग्वाड़ी ने अपनी टीम के साथ नगर में मिठाई की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी की जानकारी मिलते ही कई कारोबारियों ने तो अपनी दुकानों के शटर गिरा लिए। बाकी की अधिकांश दुकानों पर रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर प्रयोग होते मिले। टीम ने कुल 17 सिलेंडर कब्जे में लिए हैं। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। दुकानदारों के खिलाफ वहीं से कार्रवाई होगी।

गैस रिफिलिंग के कारण हुआ था स्वीट्स शॉप पर विस्फोट