31/07/2023
किसानों ने की बिजली के बिल माफ करने की मांग
रुड़की। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मंत्री राजवीर सिंह पुंडीर के साथ ग्रामीणों ने लक्सर तहसीलदार से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि गांव के बाहर श्मशान घाट पर जाने वाला रास्ता काफी समय से बंद पड़ा है। इससे गांव में मौत होने पर शव का अंतिम संस्कार दूसरी जगह करना पड़ रहा है। उन्होंने रास्ते को खुलवाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने गांव में बंद पड़ी चकबंदी की प्रक्रिया को फिर शुरू करने, किसानों की बिजली के बिल और केसीसी कार्ड पर लिए गए कर्ज का एक साल का ब्याज माफ करने की मांग भी की। तहसीलदार ने उनका मांग पत्र जिला प्रशासन को भेजने का आश्वासन दिया है।