अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला अल्मोड़ा का अभ्यास वर्ग का हुआ समापन, नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा जिले का एकदिवसीय अभ्यास वर्ग जीवनधाम सरस्वती शिशु मंदिर में समापन हुआ। उद्घाटन सत्र के साथ शुरू हुए वर्ग में चार सत्र चले। पहले सत्र में परिषद का इतिहास विकास विषय को लेकर विभाग प्रमुख मुकेश बनकोटी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजन जोशी ने “कार्यपद्धति ” विषय को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। तृतीय सत्र में विभाग संग़ठन मंत्री प्रशांत गौड़ ने “सदस्यता, कार्यकारिणी गठन, और आयाम कार्य” विषय पर सम्बोधित किया। चौथे और अंतिम सत्र में नगर एवम परिसर की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी में तहसील संयोजक धीरेन्द्र बेलवाल, तहसील सह संयोजक वरूण कपकोटी, नगर मंत्री पंकज बोरा, नगर उपाध्यक्ष साक्षी तिवारी, दीवान बोरा, भूमिका मेहरा, नगर सह मंत्री प्रदीप राणा, मनीषा ठाकुर, नगर मीडिया प्रभारी आदित्य बिष्ट, नगर आंदोलन प्रमुख नीरज शाह, परिसर अध्यक्ष देवेश बिनवाल, परिसर उपाध्यक्ष सचिन बोरा, लक्षिता रावत, परिसर मंत्री अभिनव परिहार, परिसर सह मंत्री आदित्य, निशा नैनवाल, अर्पिता टंगनिया, परिसर सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनवाल बनाये गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!