कुमाऊं कमिश्नर ने फरियादी को सात साल से फंसी रकम दिलाई
हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अल्मोड़ा निवासी नवीन को जमीन की खरीद में फंसी रकम सात साल बाद वापस दिलाई। रकम मिलने पर नवीन काफी भावुक हो गए। उन्होंने रुपये मिलने पर कमिश्नर का आभार जताया। कुमाऊं कमिश्नर के पास पिछले दिनों दन्या अल्मोड़ा निवासी नवीन राम का मामला पहुंचा था। नवीन ने कमिश्नर को भेजे पत्र में बताया कि उन्होंने 2016 में ग्राम मीठा आंवला तहसील हल्द्वानी में 1500 वर्ग फीट भूमि 2 लाख की धनराशि से मोहन राम से खरीदी थी। इस भूमि का इकरारनामा दोनों की आपसी सहमति के आधार पर 14 जनवरी 2016 को 2 लाख रुपये में हुआ था। नवीन ने बताया कि खरीदी गई भूमि का विक्रेता ने उन्हें कब्जा नहीं दिया। मांगने पर भी उन्हें पैसा भी वापस नहीं किया गया। नवीन ने आयुक्त से प्रार्थना पत्र में मोहन राम से दो लाख वापस दिलाने का अनुरोध किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने भूमि क्रेता व विक्रेता दोनों को कार्यालय में तलब किया। शनिवार को कमिश्नर कैंप कार्यालय में मोहन राम ने नवीन राम को दो लाख का चेक दिया।