बेरीनाग में बंदरों और सुंअरों के उत्पात से लोग परेशान

पिथौरागढ़। विकास खंड बेरीनाग के कई गांवों में बंदरों और सुंअरों ने उत्पात से लोग परेशान हैं। जंगली जानवरों ने खेती को काफी नुकसान पहुंचाया है। लोगों का कहना है कि दिन में बंदर तो रात में सुंअर फसल व सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से जल्द जंगली जानवरों के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की है। बेरीनाग बाजार के स्टेशन रोड, नई बाजार, टी स्टेट, जवाहर चौक में बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है। बंदर सडक़ में चलने वाले राहगीरों का सामान छीन कर भाग रहे हैं। आए दिन दुकानों व घरों के भीतर घुस तोड़-फोड़ मचाने के साथ कीमती सामान भी उठा रहे हैं। पुरानाथल के काश्तकार त्रिलोक सिंह, सोहन सिंह ने कहा कि बंदर साग सब्जी, संतरे, माल्टे आदि को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि रातभर सुंअर फसलों को रौंद रहे हैं। युवा व्यापारी हिमांशु मियांन ने कहा कि नगर पंचायत और प्रशासन को बंदरों को पकडऩे के लिए टीम बुलानी चाहिए। जिन्हें पकड़ कर क्षेत्र से कहीं दूर छोड़ देना चाहिए।