बोल्डर गिरने से औंण गांव में मकान क्षतिग्रस्त

रुद्रप्रयाग। मुख्यालय से लगे औंण गांव में रविवार रात भारी बोल्डर गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान मकान के अंदर कोई रह नहीं रहा था अन्यथा जनहानि के रूप में बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, ग्राम प्रधान अनूप सेमवाल की सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शफीक अहमद ने रात को ही गांव का निरीक्षण किया। जबकि सोमवार सुबह राजस्व, आपदा एवं रेलवे की टीम ने भी गांव का जायजा लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!