सोशल मीडिया पर डाल दी युवक-युवती की आपत्तिजनक फोटो, केस दर्ज

देहरादून। दून निवासी युवक-युवती की आपत्तिजनक फोटो एक युवक ने सोशल मीडिया पर डाल दी। युवक पर अभद्रता करने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कैंट कोतवाली में एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि 25 मई को उनके फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए। उन्होंने बताया कि जिस आईडी से फोटो अपलोड हुए हैं, वो उसके दोस्त की बहन की आईडी है। इसपर दोस्त की बहन का कहना है कि आईडी अर्जुन रावत नाम के युवक द्वारा चलाई जा रही थी। आरोप है कि अर्जुन ने ही दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए। युवती ने आरोप लगाया कि अर्जुन ने पूर्व में उन्हें फोटो अपलोड करने की धमकी भी दी थी।