19/06/2023
पेंशन कानून के खिलाफ चार जुलाई को सिंचाई कर्मी करेंगे प्रदर्शन
देहरादून। नए पेंशन कानून के खिलाफ सिंचाई विभाग के नियमित कार्यप्रभारित दैनिक श्रमिक चार जुलाई को प्रमुख अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। रविवार को प्रांतीय सिंचाई नियमित कार्यप्रभारित दैनिक श्रमिक महापरिषद की आपात बैठक में यह निर्णय किया गया। यमुना कालोनी स्थित संघ भवन में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कार्यप्रभारित और नियमित सेवा जोड़कर पेंशन लाभ देने का आदेश कोर्ट ने दिया है। इसे रोकने के लिए सरकार पेंशन कानून ले आई। यह कर्मचारी विरोधी फैसला है।
प्रदेश अध्यक्ष गबर सिंह सुरियाल, महामंत्री शेषनाथ यादव ने कहा कि कोर्ट के पूर्व के आदेश के अनुसार यह कानून मान्य नहीं है। सरकार के फैसले के विरोध में जुलाई में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विजय कुमार, दीवान सिंह, भरत सिंह रावत, सुनील, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।