दून जिले के करीब 90 हजार पेंशनरों को हर माह मिलेगी बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन
देहरादून। समाज कल्याण विभाग ने दून जिले में भी बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशनरों को हर माह देने वाली योजना का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है। इसके बाद अब दून जिले के करीब 90 हजार पेंशनरों को हर माह यह पेंशन नियमित रुप से मिलने लगेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस सम्बंध में कुछ समय पहले समाज कल्याण को तीन माह के बजाय हर माह पेंशन देने की घोषणा की थी। दून जिले में पेंशन देने का ट्रायल सफल रहने के बाद यह निर्णय लिया गया है। समाज कल्याण से मिलने वाली यह पेंशन राशि अभी तक हर तीन माह में पेंशन धारकों के खाते में आती थी। अप्रैल माह की पेंशन राशि सभी पेंशन धारकों के खाते में डाल दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी गोरधन सिंह ने बताया कि दून जिले के नब्बे हजार पेंशनरों को अब हर माह यह राशि तय समय पर मिलेगी। डीबीटी के माध्यम से करीब करीब 12 करोड की राशि पेंशनरों के खाते में डाली गई है। समाज कल्याण में बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग, किसान, परित्यक्ता पेंशन धारकों को करीब 1500-1500 राज्य सरकार हर माह देती है।