नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 31 मई से होगा शुरू
देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारियों के खाली पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। चिकित्सा चयन आयोग की सचिव गरिमा रौंकली ने बताया कि राज्य में 1564 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती चल रही है। वरिष्ठता के आधार पर हो रही इस भर्ती के लिए खाली पदों के सापेक्ष डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि दस्तावेज सत्यापन का कार्य 31 मई से शुरू होगा जो 28 जून तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि नर्सिंग अधिकारी महिला डिप्लोमाधारियों का दस्तावेज सत्यापन 31 मई से 15 जून तक, नर्सिंग अधिकारी महिला डिग्रीधारी का दस्तावेज सत्यापन 16 जून से 21 जून तक, नर्सिंग अधिकारी पुरुष डिप्लोमाधारियों का दस्तावेज सत्यापन 22 जून से लेकर 26 जून जबकि नर्सिंग अधिकारी पुरुष डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 27 जून से 28 जून तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि दस्तावेज सत्यापन के बाद जल्द से जल्द चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा।