एनसीबी और भारतीय नौसेना का बड़ा एक्शन, एक संयुक्त अभियान में जब्त की 12,000 करोड़ रुपए की हेरोइन

नई दिल्ली (आरएनएस)। कोच्चि के तट से दूर अरब सागर में ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। अपनी अब तक की सबसे बड़ी वसूली में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारतीय नौसेना के साथ एक संयुक्त अभियान में 12,000 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की।
एनसीबी और भारतीय नौसेना की संयुक्त टीम ने अरब सागर में 2500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। जब्त की गई दवाओं का अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 12,000 करोड़ रुपये है, सूत्रों ने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी जब्त की गई खेप है। इस खेप को इराक से ऑस्ट्रेलिया ले जाया जा रहा था। करीब 15 दिन पहले एनसीबी और नेवी को इस खेप के भारतीय तट से गुजरने की सूचना मिली थी।
एजेंसियों का दावा है कि ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है। अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स एजेंसी और भारतीय नौसेना के संयुक्त छापे में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई अफगानिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के तहत की गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!