पुल की रेलिंग पर फंदे से लटका मिला दिव्यांग का शव


हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र के ललतारौ पुल की रेलिंग पर एक दिव्यांग का शव रस्सी से लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या से जोडक़र देख रही है। हालांकि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से दिव्यांग मानसिक तनाव में था। पुलिस के मुताबिक इंद्रा विकास कॉलोनी खडख़ड़ी हरिद्वार निवासी सुरेंद्र रावत (42) पुत्र प्रेम नारायण ऑटो स्टैंड पर गाडिय़ों की नंबरिंग का काम करता था। रविवार सुबह पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एक युवक का शव रेलिंग के सहारे फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। आसपास वालों ने शव की शिनाख्त सुरेंद्र रावत के रूप में की। प्रथम दृष्टया पुलिस मान रही कि सुरेंद्र ने आत्महत्या की है। कुछ साल पहले ऑटो चलाते वक्त एक्सीटेंड में सुरेंद्र का एक पैर कट गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र की दो शादियां थीं। दो-तीन दिनों से सुरेंद्र अपने खडख़ड़ी स्थित घर भी नहीं गया था। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। प्रथमदृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है।
मना कर दिया था। कहा कि यह देश के लिए कलंक है, इस दाग को जल्द से जल्द मिटा देना चाहिए।


error: Share this page as it is...!!!!