गेहूं क्रय केंद्र रुड़की के खाते में आए पचास लाख

रुड़की। गेहूं क्रय केंद्र रुड़की पर अब किसानों को खाली हाथ निराश नहीं लौटना पड़ेगा। केंद्र के खाते में विभाग ने पैसा ट्रांसफर कर दिया है। अब किसानों को गेहूं बेचने के बाद रकम मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस रबी विपणन सत्र में केंद्र को दस हजार कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। एक अप्रैल से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिले में गेहूं क्रय केंद्र खोल दिए थे। जिले में कुल 31 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं। रुड़की के नये पुल के पास राजकीय गेहूं क्रय केंद्र है, जहां रबी विपणन सत्र (2023-24) के लिए गेहूं खरीद सेंटर लगा है। इस साल सरकार ने 2,125 प्रति कुंतल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है। झबरेड़ा, रुड़की, कलियर, भगवानपुर आदि इलाकों में किसानों ने गेहूं की फसल कटाई शुरू कर दी है। तीन सप्ताह बाद रुड़की के क्रय केंद्र पर किसान गेहूं बेचने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने 51 कुंतल गेहूं बेचा, लेकिन उन्हें भुगतान नहीं मिल पाया। क्रय केंद्र प्रभारी शाहिद हसन ने बताया कि सेंटर पर किसान गेहूं बेचने के लिए आए थे। जिन्हें करीब एक लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। विभाग ने सेंटर के खाते में रकम भेज दी है। अब किसानों को गेंहू बेचने के बाद तुरंत भुगतान कर दिया जाएगा।