अवैध खनन सामग्री परिवहन करने पर अल्मोडा पुलिस ने किया वाहन सीज, एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर 45 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु वाहन चैकिंग के निर्देश एवं उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश के अनुपालन में दिनाॅक. 25.07.2020 को चौकी प्रभारी श्री सन्तोष कुमार देवरानी द्वारा दौराने चैकिंग एन0टी0डी के पास डम्पर वाहन संख्या- यूके-01सी-1006 को चैक किये जाने पर चालक हर सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी- कपकोट अल्मोड़ा को अवैध रूप से पत्थर परिवहन करते पाया गया एवं कोई कागजात न दिखाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 3/181/39/192/ 196/207 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए डम्पर को सीज कर अवैध रेता परिवहन के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु एसडीएम अल्मोड़ा को प्रेषित की गयी है।
इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा कुल 45 वाहन चालकों के विरूद्व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 19500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।