टैंकर से गैस चोरी करते तीन गिरफ्तार

रुड़की। गांव साढोली के पास एक ढाबे पर कैप्सूल गैस टैंकर से गैस चोरी करते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर आठ घरेलू गैस सिलेंडर बरामद कर कब्जे में ले लिए। थानाध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार रात मुखबिर ने सूचना दी कि साढोली स्थित एक ढाबे पर एक कैप्सूल गैस टैंक से कुछ लोग चोरी से गैस निकालकर सिलेंडर में भर रहे हैं। टैंकर में एलपीजी गैस भरी थी। कुछ लोग गैस टैंकर की सील तोड़ कर अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर में भर रहे थे। तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें एक टैंकर चालक किशन निवासी गांव फूलों वाली एचपीसीएल गेट भटिंडा थाना रामामंडी पंजाब, कोटवाल आलमपुर निवासी रोहित कुमार और गांव साढोली निवासी डीलक्स ढाबे का मालिक अमित कुमार शामिल थे। रोहित ग्राम प्रधान का भाई है। तीनों को गैस टैंकर कैप्सूल सहित थाने लाया गया।

शेयर करें..