युवक की मौत में दो लोगों पर हत्या का केस
काशीपुर। आठ माह पहले संदिग्ध हालात में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। यूपी के थाना भगतपुर निवासी नुसरत पत्नी मोहम्मद जान ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने कहा था दो अगस्त 2022 की सुबह अंकुर शर्मा नामक युवक उनके घर आया था। वह उसके पुत्र जुबैद आलम को अपने साथ ले गया। शाम तक घर नहीं आने पर उन्होंने अपने दूसरे बेटे के फोन से जुबैद को फोन किया। उसने बताया वह अंकुर के साथ है, कुछ देर में घर आ जाएगा। लेकिन उसका बेटा घर नहीं पहुंचा। अगले दिन सुबह किसी ने फोन कर बताया उसका बेटा जुबैद अलीगंज गोयल राइस मिल के पास सड़क किनारे मृत पड़ा है। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था शव को कहीं और से लाकर वहां फेंका गया हो। कहा 28 जुलाई को यूपी के बुढ़ानपुर, जिला मुरादाबाद निवासी शानू पुत्र फारुख ने जुबैद से मारपीट कर आठ दिन में जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने आशंका जताई कि शानू नामक युवक और अंकुर शर्मा ने ही उसके बेटे की हत्या की है। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अंकुर और शानू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपों की जांच की जा रही है।