हल्द्वानी में पेट्रोल पंप कर्मचारी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में पेट्रोल भरवाने को लेकर कुछ युवकों ने पंप कर्मचारियों से मारपीट कर दी। पंप स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कुसुमखेड़ा स्थित अब्दुल्ला पेट्रोल पंप के स्वामी अशफाक हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे एक युवक स्कूटी में पेट्रोल भरवाने पंप पर पहुंचा। सेल्समैन केदार नाथ ने युवक से स्कूटी की टंकी खोलने को कहा तो वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने सेल्समैन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच युवक के अन्य साथी भी कार से पेट्रोल पंप पहुंच गए। वहीं बीच बचाव को आए कर्मचारी भूपेश पांडे को भी उन लोगों ने पीट दिया। इसके बाद पेट्रोल पंप खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो दिन भर चर्चा का विषय रहा। एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया कि पंप स्वामी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया सीसीटीवी व वीडियो से आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।