छात्र देश और समाज के प्रति जिम्मेदारी समझें : सुबोध उनियाल

देहरादून। छात्र देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें, ताकि वे समाज को बदलने में अपना योगदान दे सकें। ये बात तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) में चल रहे दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट व टैक्नो फेस्ट कौथिग के समापन अवसर पर मंगलवार को कही। उन्होंने छात्रों को जिम्मेदार बनाने के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे विवि देश और दुनिया के विश्वविद्यालयों के सामने मजबूती से खड़ा हो सकेगा। कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने कहा कि विवि जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ पूर्ण पारदर्शिता एवं दृढ़संकल्पित है। इस दौरान तकनीकी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न लोक गीत, नृत्य व संगीत के माध्यम से उत्तराखंड के अलावा विभिन्न राज्यों की परंपराओं की छटा बिखेरी। कार्यक्रम में बिरला इंस्टीट्यूट आफ साइंस भीमताल के छात्र हर्षवर्धन को मिस्टर व संस्थान की छात्रा प्रिया तिवारी को मिस युनिवर्सिटी का खिताब दिया गया।