एम्स में जनजागरूकता दौड़ 9 अप्रैल को
ऋषिकेश। यूथ-20 समिट के लिये एम्स ने तैयारियां तेज कर दी है। समिट की सफलता के लिए जन-जागरूकता के उद्देश्य से एम्स 9 अप्रैल को 10 किलोमीटर लंबी दौड़ का आयोजन कर रहा है। सोमवार को इसकी रूपरेखा तैयार की गई। एम्स प्रशासन अगले माह 4 और 5 मई 2023 को आयोजित होने वाले यूथ-20 समिट की तैयारियों में जुटा है। जन-जागरुकता के उद्देश्य से एम्स द्वारा 10 किमी लम्बी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 9 अप्रैल को होगा। दौड़ में शामिल होने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अप्रैल निर्धारित की गई है। जी-20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए एक वैश्विक मंच है। प्रत्येक वर्ष जी-20 देशों का सम्मेलन आयोजित किया जाता है। इस बार इस सम्मेलन की मेजबानी का मौका भारत को मिला है। जी-20 की सफलता हेतु इसके समानांतर यूथ-20 मंच के तत्वावधान में इन दिनों विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। यूथ-20 का उद्देश्य युवा वर्ग के शब्दों को आवाज देना और उनके विचारों को दुनिया के सामने लाना है। मई माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले यूथ-20 सम्मेलन की जिम्मेदारी एम्स ऋषिकेश को सौंपी गई है।
एम्स पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश यूथ-20 इंडिया कंसल्टेशन की मेजबानी करेगा। 9 अप्रैल को दौड़ आयोजित होगी। दौड़ में पेशेवर धावकों के अलावा बच्चे, युवा वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि दौड़ में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।