26/03/2023
ट्रेन से टैंक उतारते हुए सैन्य कर्मी की मौत
रुड़की। सैन्य कर्मी की ट्रेन से टैंक उतारते हुए उसके नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेना के उच्च अधिकारी और परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। शिव चरण सिंह नेगी पुत्र गोविंद सिंह नेगी निवासी गांव सुरमाडी मल्ली पोस्ट जायरीखाल थाना लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल अपने साथियों के साथ स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन से टैंक उतारते वक्त वह टैंक के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सहकर्मी उन्हें सेना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि सूबेदार पंकज राणा की ओर से हादसे की सूचना दी गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।