नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 1.40 लाख हड़पे
देहरादून। दून निवासी एक युवक को ऑनलाइन जॉब प्लेसमेंट के नाम पर 1.40 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। फर्जी कंपनी ने न ही युवक की रकम लौटाई, न ही उसे नौकरी दिलाई। क्लेमनटाउन पुलिस के अनुसार, पवन सिंह निवासी क्लेमनटाउन देहरादून ने तहरीर में बताया कि वो एक बेरोजगार है, उसने विभिन्न ऑनलाइन साइट पर जॉब के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को कैरियर प्लेसमेंट कंपनी की तरफ से उन्हें फोन आया। इसके बाद कंपनी की ओर से किए गए मेल में मूल दस्तावेजों की प्रति मांगी गई। युवक को बताया गया कि उनका चयन एमएस इंजिनियरिंग वर्कर्स में हुआ है। इसके बाद सिक्योरिटी के नाम पर उनसे 2550 रुपये लिए गए। आरोप है कि कंपनी की ओर से युवक से अलग-अलग तिथियों में 1.40 लाख रुपये मांगे गए। लेकिन इसके बाद भी जॉब के लिए नहीं बुलाया गया। युवक ने ठगी की आशंका पर जब छानबीन की तो कंपनी फर्जी निकली। युवक ने धनराशि लौटाने के लिए कंपनी से निवेदन किया तो आठ जनवरी 2023 तक धनराशि लौटाने की बात की गई, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया। युवक ने पुलिस को बताया कि वो एक शिक्षित बेरोजगार है, लोगों से उधार लेकर उसने ये रकम दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।