नंदूफार्म में होली मनाने के दौरान दो पक्षों में विवाद, मुकदमा

ऋषिकेश। नंदूफार्म में होली पर्व पर हुड़दंग के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। शुरुआत में तू-तू, मैं-मैं हुई, जिसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई। झगड़े में छह दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को नामजद किया, जबकि कई अज्ञातों को भी पुलिस ने मामले में आरोपी बनाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार को यह झगड़ा हुआ। पड़ोसी सुरेंद्र पुत्र घनश्याम ने शिकायत देकर बताया कि रवीना निवासी नंदूफार्म ऋषिकेश के घर युवक होली मनाने के लिए पहुंचे। आरोप है कि हुड़दंग करते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध करने पर पहले गाली-गलौच की और इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। घटना में पांच स्कूटी और एक बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त छह दोपहिया वाहनों को कब्जे में लेकर आईडीपीएल चौकी ले आई। चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी ने बताया कि आरोपी रवीना, राजू भटनागर और अक्षय समेत कई अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस विवाद से जुड़े सबूतों को जुटाने में लगी है। तहकीकात के साथ ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। अज्ञातों की पहचान को घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल जा रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!