04/03/2023
खाई में गिरी कार, चालक जख्मी
ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लॉक के नौडखाल में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान हादसे में कार चालक जख्मी हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायल चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसके बाद आपातकालीन सेवा से एम्स भेजा गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात विकास (30) पुत्र कैलास निवासी सिनोला मालसी, देहरादून सवारी छोड़कर वापस लौट रहा था। इस बीच नौडखाल और गैंडखाल के बीच कार बेकाबू होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कार में सिर्फ विकास ही सवार था। रेस्क्यू के बाद मौके पर पहले आपातकालीन 108 सेवा में ही उसका फौरी उपचार किया गया। इसके बाद उसे एम्स के लिए भेज दिया गया।