रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने चंपावत पुलिस के मुखबिर को 541 ग्राम चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चरस की कीमत पचास हजार रुपये बताई है। रविवार को सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा ने पुलभट्टा थाने में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते शनिवार को पुलभट्टा पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने फ्लाईओवर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 341 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम बसंत सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम दियारखोली मुक्तेश्वर नैनीताल बताया। आरोपी ने बताया कि वह चरस को हल्द्वानी के नवीन सिंह से लेकर बहेड़ी बेचने जा रहा था। आरोपी ने बताया कि आरोपी पूर्व में चंपावत पुलिस का मुखबिर था और इसी के आड़ में चरस की तस्करी करता था। पुलिस ने बरामद चरस की कीमत पचास हजार रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Posted inऊधम सिंह नगर