कार की टक्कर से एक की मौत

नई टिहरी। चंबा थाने की चौकी नागणी के तहत आमसेरा के निकट कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। चौकी प्रभारी दीपक लिंगवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्विप्ट कार सुबह के वक्त हाईवे पर 50 मीटर नीचे गहरी खाई में हेंवल नदी के किनारे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के दौरान कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि यह कार चंबा से ऋषिकेश जा रही थी। एक व्यक्ति धमीनाथ (57) पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ निवासी दून पब्लिक स्कूल के पास संपेरा बस्ती भानियावाला देहरादून पैदल-पैदल ऋषिकेश की तरफ जा रहा था, कि अचानक कार चालक ने इसे टक्कर मारी दी। नींद की झपकी आने के कारण कार पर नियंत्रण खोने के कारण यह टक्कर मारी गई। टक्कर के बाद कार भी खाई में 50 मीटर नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में टक्कर के शिकार धमीनाथ की मौत हो गई। जबकि कार चालक शरद चंद्र बडोनी पुत्र स्वर्गीय टीकाराम बडोनी निवासी ग्राम भटवाड़ा थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल भी घायल हुआ है। कार में वह अपनी पत्नी बबली बडोनी सहित सवार था और कार को स्वयं चला रहा था। मृतक का पीएम व पंचनामा कर शव परिजनों को सौंपा गया। घायल चालक को खाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।