9 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: ब्लॉक द्वाराहाट के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) संविदा कर्मी डॉक्टर्स, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक, स्टाफ नर्स, ब्लॉक आशा समन्वयक, एएनएम, डाटा ऑपरेटर्स सहित समस्त कर्मचारियों के मुख्य मांगों के समर्थन में आज एनएचएम संविदा कर्मियों का शिष्टमंडल द्वाराहाट विधायक महेश नेगी से उनके आवास पर मिला और समान पद समान वेतन, लॉयल्टी बोनस जो तीन सालों से सरकार ने उत्तराखंड एनएचएम कर्मियों को अभी तक नहीं दिया है और बाकी हर राज्य को मिल चुका है, एनएचएम कर्मियों का एक्स कैडर बनना चाहिये सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विधायक महेश नेगी ने कर्मचारियों को समर्थन देते हुए हर सम्भव मदद और सरकार के सम्मुख उपरोक्त प्रकरण को रखते हुए समाधान का आश्वासन दिया।
शिष्टमंडल में डॉक्टर चन्द्रशेखर भट्ट, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गजेंद्र बिष्ट, ब्लॉक आशा समन्वयक जगदीश गोस्वामी और संगठन ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)