95 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार

कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान की ओर से जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाने के लिए थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान उत्तरी झंडीचौड़ के पास से अभियुक्त महेश चंद्र (45) पुत्र स्व0 धनीराम, निवासी लोकमणिपुर सिगड्डी कोटद्वार को 95 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को बरेली से लाकर यहां अधिक मुनाफा कमाने के लिए लाया था। बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस ऐक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध लगतार कार्रवाई की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!