93 हजार श्रद्धालु कर चुके हैं अब तक चारधाम के दर्शन

चमोली। चारधाम यात्रा के लिए विभिन्न राज्यों सहित नेपाल से यात्रियों का पहुंचना जारी है। इस वर्ष अब तक 93 हजार से अधिक यात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं।
देवस्थान बोर्ड मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंगलवार को बद्रीनाथ में 1545, केदारनाथ में 4314, गंगोत्री में 670 और यमुनोत्री में 887 यात्रियों ने दर्शन किए। एक से 11 अक्तूबर तक हैली सेवा से 6404 भक्त केदारनाथ पहुंचे हैं। बताया कि देवस्थान बोर्ड ने चारधाम यात्रा के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। बताया कि तीर्थ यात्री ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं।