
चमोली। गैरसैंण पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान हनुमान मन्दिर आदिबद्री के पास एक अल्टो वाहन में तीन लोगों के कब्जे से 8.53 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना गैरसैंण पर एनडीपीएस की धारा के तहत अभियोग पंजीकृत कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। एसपी श्वेता चौबे ने बताया पुलिस जनपद में स्मैक बेचने व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बना रही है। जिससे युवाओं को इस नशे के मकड़जाल से बचाया जा सके। स्मैक के साथ गिरफ्तार तीन लोगों में विजेन्द्र सिंह उम्र 36 साल निवासी होना थाना कर्णप्रयाग, राहुल उर्फ़ ललित नेगी उम्र 32 साल निवासी रिठौली थाना कर्णप्रयाग, कैलाश सिंह निवासी गौचर उम्र 40 साल हैं। स्मैक के साथ पकड़े गया राहुल उर्फ ललित नेगी के विरुद्ध पूर्व में भी वर्ष 2018 में कोतवाली कर्णप्रयाग में स्मैक तस्करी में एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत है।






