18/06/2021
8.4 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो युवकों को 8.4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के तहत शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बीते गुरुवार रात गश्त कर रही थी। इसी बीच ट्रंचिंग ग्राउंड के पास डिवाडर के पास शाहदाब पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी मौहम्मदी चौक इरशाद मैरिज हॉल वाली गली और शाहरुख अली पुत्र शौकत अली निवासी काठगोदाम नई बस्ती संदिग्ध हालत में मिले। तलाशी में इनके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। आरोपियों ने यह स्मैक वनभूलपुरा गोपाल मन्दिर के पास रहने वाले अब्दुल वहाब नामक युवक से लाना बताया। आरोपी को वांछित किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।