23/01/2023
8.15 ग्राम स्मैक संग युवक दबोचा

काशीपुर। पुलिस ने एक युवक को 8.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
रविवार देर शाम एसआई अशोक कांडपाल पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान अल्लीखां स्थित कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 8.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कर्बला बस्ती, अल्ली खां निवासी फैजान सिद्दीकी पुत्र रफीक बताया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दो एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।