08/10/2022
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए अल्मोड़ा जनपद के सभी विद्यालय 8 अक्टूबर को रहेंगे बन्द

अल्मोड़ा। मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत 08 अक्टूबर 2022 को जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश प्रभारी जिलाधिकारी सी एस मर्तोलिया ने दिए हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, अल्मोड़ा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने को निर्देशित किया है। अपर जिला अधिकारी ने बताया कि सभी शिक्षक एवं कर्मचारी अपने अपने स्थान पर बने रहेंगे।