एसओजी ने 77 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर पकड़े

रुद्रपुर। एसओजी ने पुलभट्टा पुलिस के साथ मिलकर 77 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़ी गई स्मैक की कीमत आठ लाख रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने स्मैक पकड़ने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिए दो हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने पुलभट्टा थाने में तस्करी का पर्दाफाश करते हुए बताया कि शनिवार सायं मुखबिर की सूचना पर एसओजी व पुलभट्टा पुलिस ने रेलवे क्रासिंग पुल के पास दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 77 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मुकेश कुमार उर्फ गुलशन पुत्र भगवान निवासी बकैनिया काले खां बहेड़ी बरेली व मो. शाहिद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी वार्ड 18 नूरी नगर बहेड़ी बताया।

आरोपियों ने बताया कि वे शाहरुख पुत्र भाईजान निवासी बहेड़ी बरेली से कम दामों में स्मैक लाकर किच्छा व रुद्रपुर में फुटकर में अधिक मुनाफा कमाकर बेचते थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग आठ लाख रुपये बतायी है।आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, उनि ललित बिष्ट, कांस्टेबल ललित कुमार, गणेश पांडे, प्रमोद कुमार, धरमवीर सिंह रहे।

आपराधिक रिकॉर्ड की होगी जांच
किच्छा। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इसके अलावा स्मैक की तस्करी में लिप्त मुख्य आरोपियों को पकड़ने की तैयारी की जा रही है। आरोपियों से किच्छा व रुद्रपुर में स्मैक खरीदने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version