24/03/2021
8.05 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने 8.05 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरिद्वार आने वाले यात्री और रिक्शा चालकों को स्मैक बेचता था। इससे पहले भी कई बार आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस के मुताबिक हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी को सूचना मिली कि कांगड़ा मंदिर के पास एक युवक स्मैक लेकर हरकी पैड़ी की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही अरविंद रतूड़ी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक युवक को गिरफ्तार किया लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम जस्सी पुत्र स्व. सुरेश निवासी पालिका बाजार नाई सोता हरकी पैड़ी हरिद्वार बताया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी हरिद्वार आने वाले यात्रियों को स्मैक बेचने के लिए ला रहा था।