82 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को 82 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दूसरे प्रदेश से स्मैक लाकर पर्वतीय क्षेत्रों को सप्लाई करता था। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर शानिवार रात पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के आईटीबीपी कैंप के पास एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास 82 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये आंकी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बाबू हसन पुत्र मीर हसन निवासी नगीना कॉलोनी थाना लालकुआं बताया। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर, कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलंवत सिंह कम्बोज, उपनिरीक्षक जयदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, कास्टेबल कुंदन कठायत, त्रिलोक सिह, अशोक रावत, रमेश नाथ, अनिल शर्मा, तरुण मेहता शामिल थे।