81.68 लाख के गबन का आरोपी कैशियर गिरफ्तार

नई टिहरी। भारतीय स्टेट बैंक भागीरथीपुरम में गबन व बैंक के खाताधारकों के खातों से धोखाधड़ी कर 81.68 लाख हड़पने वाले बैंक कैशियर विनय पाल सिंह नेगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीती देर शाम इस मामले में नई टिहरी थाने में ब्रांच मैनेजर विपिन गौतम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर बीती देर शाम को कैशियर विनय पाल सिंह नेगी (30) पुत्र धीरज पाल सिंह नेगी, निवासी ग्राम तल्ली बागी बीपुरम के विरुद्ध मुकदमा इस आशय से दर्ज किया गया कि आरोपी ने बैंक के कैश वाल्ट से 13 लाख 50 हजार रुपये का गबन किया। इसके साथ ही बैंक के ग्राहकों के खातों से कूटरचना कर फर्जी प्रपत्र तैयार कर खाता धारकों के फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा निशान लगाकर अलग-अलग खाताधारकों के 68 लाख 18 हजार 124 रूपये निकाले। आरोपी ने ग्राहकों के पैसे और सरकारी धन का गबन किया है। अब तक आरोपी के द्वारा 81 लाख 68 हजार 124 रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी नवनीत सिंह ने एएसपी राजन सिंह व एचएचओ कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायलय में पेश किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में एसएचओ कमल मोहन भंडारी, एसएसआई योगेश चंद्र खुमरियाल, एसआई कुलदीप शाह, कांस्टेबल सुनील कुमार व राकेश ने भूमिका निभाई।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!