80 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग का काम रुकवाया

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने गुरुवार को केशव बस्ती डोईर्वाला के समीप स्थित डैसवाला में करीब 80 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग का काम रुकवा दिया। साथ ही अवैध रूप से किए गए विकास निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
इसके अलावा डोईवाला में बिना अनुमति बनाई जा रही छह दुकानों को सील किया गया। गोवर्धन मंदिर के पीछे हरिद्वार रोड डोईवाला चौक के समीप बिना अनुमति की जा रही प्लॉटिंग का काम रुकवाया गया। जाखन में एक चार मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर को सील किया गया। जबकि चौथे मंजिल को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई करने गई टीम में सहा अभियंता अजय मलिक, अवर अभियंता संजय पंवार, युगांक रावत, सुपरवाइजर प्रेम चंद्र पैन्यूली, सतीश, सत्यनारायण भट्ट आदि मौजूद थे।