गुलदार ने आठ वर्षीय बालिका को मारा

नई टिहरी। प्रतापनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत देवल में गुलदार ने एक आठ वर्षीय बालिका को मार डाला। घटना से स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। जिसे देखते हुये वन विभाग ने इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही दो पिंजरे गुलदार को पकडऩे के लिए लगा दिए हैं। वन विभाग ने 90 हजार रुपये हर्जाना परिजनों को दिया है। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार देर सांय को देवल गांव निवासी 8 वर्षीय पूजा पुत्री प्रकाश अपने पुराने मकान से गांव में बने मकान में जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए गुलदार से पूजा पर हमला कर दिया। काफी देर तक पूजा के घर न पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की तो उसका शव पास के खेत में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने भी वन विभाग की लापरवाही बताते हुए गश्त न लगाने की शिकायत की गई। कुछ दिनों पूर्व खोलागढ़ में एक बालक को गुलदार ने निवाला बनाया था, लेकिन वन विभाग ने इससे सबक नहीं लिया। भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष हर्षमणी सेमवाल ने विभाग से गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने व पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि शव को पीएम के लिए सीएचसी लंबगांव चौंड भेजा गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकडऩे तथा पीडि़त परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। मामले में डीएफओ डा कोको रोसे ने बताया कि जनता की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाने के साथ ही गुलदार को पकडऩे के लिए दो पिंजरे लगवा दिये गये हैं। परिजनों को 3 लाख के मुआवजे के विपरीत तत्काल 90 हजार का मुआवाजा दे दिया गया है। शेष मुआवजा भी जल्द ही दिया जाएगा।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *