8 साल से फरार अभियुक्त को हरियाणा से दबोचा

अल्मोड़ा। कोतवाली रानीखेत में पंजीकृत अभियोग 93/2007 धारा- 60 आबकारी अधिनियम में मफरूर अभियुक्त देवेन्द्र सिंह पुत्र रण सिंह निवासी- मोहल्ला शक्ति नगर गली नम्बर-05 बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा को न्यायालय द्वारा दिनाॅक- 21.08.2012 को मफरूर घोषित किया गया था। प्रभारी कोतवाली रानीखेत रमेश बोरा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी हेतु लगातार सुरागरसी पतारसी/मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी एवं अभियुक्त का मोबाईल नम्बर प्राप्त किया गया। साईबर सैल के का0 मोहन बोरा के अथक प्रयास से मोबाईल लोकेशन प्राप्त किये जाने के फलस्वरूप व0उ0नि0 फिरोज आलम, का0 बलराम सिंह द्वारा दिनाॅक- 23.08.2020 को अभियुक्त देवेन्द्र सिंह को मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना लाईनपार जिला- झज्जर हरियाणा से गिरफ्तार कर 24.08.2020 को न्यायिक मैजिस्ट्रेट रानीखेत के समक्ष पेश करने के उपरान्त जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Share this page as it is...!!!!