आठ माह से फरार तीन गो तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

रुडकी। आठ माह से फरार चल रहे तीन गो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर 1500-1500 रुपये का इनाम था। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के दिशा निर्देशन में इनामी बदमाशों की धरपकड़ जारी है। देहात और शहरी क्षेत्र में करीब 18 से ज्यादा इनामियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि नवंबर 2019 में जौरासी गांव में गोकशी की सूचना पर दबिश दी गई थी। मौके से पुलिस ने मांस और कटान उपकरण बरामद किए थे। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया था। देर रात अब्दुल रहमान, वाजिद और जुबेर निवासी जौरासी को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर 1500-1500 रुपये का इनाम था। टीम में इंस्पेक्टर सिविल लाइंस कोतवाली राजेश साह, रणजीत खंनेडा, विनोद सिंह रावत, संजय सिंह नेगी, हेमंत, राजेश, आशुतोष और अरविंद शामिल रहे।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *