7 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डाकपत्थर पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने सात ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। गुरुवार देर रात को डाकपत्थर चौकी पुलिस की टीम कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को एक संदिग्ध छोटी नहर के पास नजर आया। पुलिस कर्मियों ने गुपचुप तरीके से आरोपी की घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर सात ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी आस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद असगर निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी हिमानी चौधरी, कांस्टेबल सोनू, कुलवीर व नरेंद्र शामिल रहे।