27/08/2020
आज मिले 728 कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 728 कोरोना संक्रमित पाए गए। आज अल्मोड़ा में 44, बागेश्वर में 14, चमोली में 1, चंपावत में 3, देहरादून में 150, हरिद्वार में 175, नैनीताल में 122, पौड़ी गढ़वाल 3, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 49, उधम सिंह नगर में 77, उत्तरकाशी में 45 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।
वर्तमान में राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17277 हो गई है जबकि 11775 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं और अभी तक 228 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 5215 है।