71 जरूरतमंदों को 7 लाख रुपये के चेक, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए
ऋषिकेश। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 71 जरूरतमंदों को सात लाख रुपये चेक बांटे। उन्होंने जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभ उठाने का आह्वान किया। सोमवार को कैंप कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 71 जरूरतमंदों को कुल सात लाख रुपये के चेक, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रदेश के कोने-कोने तक जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। उनका प्रयास रहता है कि पात्र व्यक्ति को ही सहायता मिले। उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनपयोगी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया वं पात्र व्यक्ति को योजनाओं को लाभ लेने का आह्वान किया। मौके पर भाजपा नेता हरीश आनंद, संजय शास्त्री, जयंत किशोर शर्मा, रामाकांत अग्रवाल, अंकित पांडे, अख्तार साबरी, कविता शाह, नरेंद्र सिंह रावत, अरविंद गुप्ता, अरुण बडोनी आदि उपस्थित रहे।