6.62 ग्राम स्मैक के साथ 4 गिरफ्तार

रुड़की। एसएसआई मनोज सिरोला सिपाही सुरेंद्र शर्मा, अरुण कुमार, ताजवर सिंह, अजीत तोमर, अरुण कुमार के साथ कुंआखेड़ा पिकेट पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोहल्ला झोझियान (पुरकाजी) के साकिब पुत्र साजिद, दिलशाद पुत्र इलियास तथा शिकारपुर (मंगलौर) मेहताब पुत्र सज्जाद व फरमान पुत्र अख्तर को 6.62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई सिरोला ने बताया कि चारों युवक स्मैक खरीदकर उसका नशा करते हें। एनडीपीएस कोर्ट ने चारों को जेल भेजरायण खाती आदि लोग थे।