6.35 ग्राम स्मैक संग आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने 6.35 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते मंगलवार को एसआई दिनेश चंद्र भट्ट पुलिस टीम के साथ इमली घाट के निकट गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 6.35 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी ने अपना नाम रिशपाल सिह उर्फ सोनू पुत्र चरन सिह निवासी चीमा लाइन धौराडाम नजीमाबाद किच्छा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।