6 माह में 224 नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद नशा तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते छह महीने में जिला पुलिस ने नशा तस्करी में 224 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेला भेजा। इनसे पौन पांच करोड़ रुपये की नशा सामग्री मिली। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले में एक जनवरी से 30 जून तक 217 केस दर्ज किए गए। इन केसों में 224 आरोपी जेल भेज गए। इनसे 1.78 किलो स्मैक, 13.85 किलो चरस, 101 किलो गांजा, 14 किलो डोडा पोश्त, 5250 नशीली गोलियां, 768 नशीले इंजेक्शन, 1532 नशील कैप्सूल बरामद किए हैं। इसके अलावा अवैध शराब तस्करी में 330 केस दर्ज कर 341 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 50 लाख रुपये कीमती की शराब मिली। उन्होंने अपील की नशा तस्करी की लोग पुलिस को सूचना दें। उनकी पहचान गोपनीय रखकर नशा तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी।