6 किलोग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 6 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार की देर शाम मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद्र वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। जिस कमीनों ने चेकिंग के लिए रोक लिया चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को आरोपी के कब्जे से 6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ पूछताछ में युवक ने अपना नाम जिला मुरादाबाद के थाना भगतपुर बुढानपुर निवासी नासिर पुत्र बाबू अली बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि डीआईजी नीलेश आनंद भरने व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह के निर्देश पर आगे भी मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version